Chennai Super Kings under MS Dhoni have this enviable record of playing in every IPL play-offs except those two years they were banned. No other team, even the four-time champions Mumbai Indians, can boast of this record. However, that proud run is under threat as the Chennai Super Kings is on the brink of exiting from the IPL 2020 without making it to the play-offs. The defeat against Rajasthan Royals was a big setback for the CSK.
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने इस सीजन काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया है. एमएस धोनी की कप्तानी में पहली बार टीम को ऐसे मूंह के बल खाते हुए देखा गया है. चेन्नई ने अब तक दस मैचों में सिर्फ तीन में ही जीत हासिल की है. बाकी के सात मैचों में हार का सामना करना पडा. कुछ मैचों में चेन्नई का प्रदर्शन सही रहा था और लगा था कि टीम कमबैक कर लेगी. पर ऐसा हो नहीं सका. युएई में धोनी की अगुवाई में चेन्नई को मात ही मिली. और ये सिलसिला शायद आखिरी मैच तक चले. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली हार के बाद धोनी काफी निराश दिखे थे. इतनी निराशा थी कि उन्होंने युवाओं को लेकर कह दिया कि हमारी टीम के खिलाड़ियों में वो स्पार्क नहीं है.
#IPL2020 #MSDhoni #CSK